Top 5 Exercise for bigger chest :- Bicep और Tricep के बाद Chest muscle ज्यादातर लोगो का favorite muscle group हैं । एक अच्छी chest आपको muscular look देती हैं । इसलिए आजके इस blog मे हम आपको Top 5 exercise बताएँगे जो आपको एक Bigger chest बनाने मे help करेंगी ।
Chest का workout करने से पेहले आपको Chest के muscle के बारे मे जानकारी होना बहोत जरुरी हैं । इसलिए सबसे पेहले आपको Chest anatomy के बारे मे जानना होगा ।
Chest anatomy
Chest anatomymy में chest को पेक्टोरल (Pectoral) कहा जाता है। जिसके अंदर दो मसल्स होते हैं Pectopral major और Pectoral Minor।
जो बाहरी मसल्स होता हैं इसको pectoral major और इनर मसल्स को pectoral minor कहते हैं।
pectoral major मसल्स से आपके chest की thickness और pectoral minor से width बढ़ती है।
जब हम Bench press, Dumbell press जैसे pressing movement लगाते हैं तो आपका pectoral major part train होता हैं । जब आप Fly’s movement लगाते हैं तब आपका Pactoral minor ज्यादा train होता हैं ।
Pactoral major को तीन हिस्सों मे डिवाइड किया जाता हैं Upper, Middle और Lower Chest । Left और Right Chest को डिवाइड करने वाली लाइन को सें Center line कहते हैं। इसकी Depth आपकी Right और Left चेस्ट की thicknese पर डिपेंड करती है।
अगर आप एक 3D Chest चाहते हैं तो आपको अपनी Chest के सभी हिस्सों को train करना बहोत जरुरी हैं ।
Top 5 Exercise for bigger chest
Barbell Bench press
Barbell Bench press Chest की एक बहोत ही popular exercise हैं । सभी लोग इस exercise को लगाते हैं । यह एक mass builder exercise हैं जो आपके middle chest को target करती हैं ।
Barbell Bench press एक Compound exercise हैं जो आपकी Chest के साथ साथ आपके Tricep और आपके front Shoulder को भी train करती हैं । इसलिए आप इस exercise मे ज्यादा weight भी उठा सकते हैं ।
कई लोग यह सोचते हैं की आप Bench press मे Bar को जितना wide पकडे गे तो आपकी chest भी wide होंगी लेकिन ऐसा करने पर आपके shoulder मे injury होने का खतरा बढ़ जाता हैं । इसलिए आपको bar को अपनी shoulder width से थोड़ासा बाहर पकड़ना हैं ।
Sets & Reps :- आप Barbell bench press के 3-5 set लगा सकते हैं । जिसके आप 6- 12 Reps लगा सकते हैं । इस एक्सरसाइज मे आपको heavy lift करना चाहिए वोभी सही form के साथ ।
Incline Dumbbell press
Incline Dumbell press आपकी upper chest को target करती हैं । incline Dumbbell press मे आपको आपकी bench का angle 30° – 45° तक रखना चाहिए ।
इस exercise मे Dumbbell का इस्तेमाल करने से यह फायदा हैं की आप wrist को adjust कर सकते हैं और अपनी chest को सही से contract और strech कर सकते हैं ।
Sets & Reps :- इस exercise के आपको 3-4 set लगाने चाहिए । और हर set मे 8-12 reps लगाने चाहिए । इस exercise मे आपको strength से ज्यादा hypertrophy पर focus करना हैं इसलिए आपको medium heavy weight से इस exercise को लगाना चाहिए ।
Chest Dips
यह exercise आपकी Chest के lower और Outer part को target करती हैं । ज्यादातर लोग इस exercise को avoide करते हैं लेकिन अगर आप एक अच्छी 3D chest चाहते हैं तो आपको इस exercise को आपको अपने workout plan मे जरुर add करना चाहिए ।
इस exercise को लगाने से आपकी chest side से thick दिखाई देती हैं ।
यह एक bodyweight exercise हैं इसलिए अगर आप इस exercise के 20+ reps लगा पाते हैं तो आप extra weight लगा कर भी इस exercise को perform कर सकते हैं ।
इस exercise को लगाते वक़्त आपको अपनी grip shoulder width से थोड़ी बाहर रखनी हैं जिससे maximum load आपकी chest पर आएगा ।
Sets & Reps :- Chest Dips के आपको 3-4 set लगाने चाहिए और हर set मे 12-15 reps लगाने चाहिए ।
Cable Cross over
Cable Cross over एक isolation exercise हैं ।
यह exercise उन लोगो के लिए बहोत ही फायदेमंद हैं जो लोग exercise के दौरान सहीं mind muscle connection नहीं बना पाते हैं । यह exercise आपको mind muscle conection develop करने मे help करेंगी ।
यह exercise आपकी chest को सही shape देने मे help करती हैं । इस exercise मे आप अपनी chest को ज्यादा strech और Contract कर पाते हैं ।
इस exercise को आप अपने chest workout के आखिर मे लगा सकते हैं ।
अगर आपके पास cable cross over machine नहीं हैं तो आप pac-dac flys भी लगा सकते हैं । या resistance band का भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।
Download 8 week Chest workout program E book
Push ups
Push ups chest की एक बहोत ही अच्छी exercise हैं । इसे आप घर पर, gym मे कही पर भी लगा सकते हैं । इसे लगाने के लिए आपको किसी equipment की जरुरत नहीं हैं ।
अगर आपको push ups easy लगते हैं तो आप अपनी back पर extra weight रख कर भी इसे लगा सकते हैं या इसके और भी variation लगा सकते हैं ।
Sets & Reps :- push ups के आप 3-4 set लगा सकते हैं जिसके आप अपनी strength के accorrding reps लगा सकते हैं ।
यहाँ पर मैंने एक Chest का workout भी बताया हुआ हैं जिसमे मैंने इन सभी exercise को include किया हुआ हैं ।
You also like these article :–
- Home Chest workout with or without equipment
- Is it good to do pushups everyday ? Benefits and Risk
- Muscle building pure vegetarian diet plan
Chest workout plan for bigger Chest
Sr no | Exercise | Sets | Reps |
---|---|---|---|
1 | Barbell Bench press | 5 | 5 |
2 | Incline Dumbbell press | 4 | 10-12 |
3 | Chest Dips | 4 | 12-15 |
4 | Superset › Cable cross over › Push ups | 3 | 12 |
Conclusion :- मुझे लगता हैं अब आप समझ गए होंगे । आप अपने next chest day के दिन इस workout को try करें और हमें अपना experience comment करके जरूर बताये ।
Image source :- https://www.shutterstock.com/